Students Eenthusiasm: कहीं तिलक लगा कर तो कहीं पुष्प वर्षा कर स्कूलों में छात्र छात्राओं का किया स्वागत

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Students Eenthusiasm: कहीं तिलक लगा कर तो कहीं पुष्प वर्षा कर स्कूलों में छात्र छात्राओंका किया स्वागत
Students Eenthusiasm भितरवार। नए शिक्षण सत्र के शुरू होने पर सोमवार को ब्लॉक भर के प्राथमिक स्कूलों से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों में पहले दिन Students उत्साह पूर्वक स्कूल पहुंचे। कई जगहों पर बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्प बरसाकर वह गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। तो तमाम स्कूलों में हवन पूजन कर कक्षाओं का संचालन किया गया।
Students Eenthusiasm: कहीं तिलक लगा कर तो कहीं पुष्प वर्षा कर स्कूलों में छात्र छात्राओंका किया स्वागत
शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को टाइम टेबल समेत अन्य जरूरी जानकारी देने के साथ ही कक्षाओं से संबंधित किताबों के बारे में बताया। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित शिक्षण संस्थानों में नए शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले ही तैयारी शुरू हो गई थी।

शासकीय कन्या हाई विद्यालय में Students ने सरस्वती पूजा संपन्न की

सोमवार को पहले दिन स्कूलों में Students पूरी तैयारी के साथ पहुंची। पहले दिन विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों में भी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल में स्कूल प्राचार्य भीमसेन वर्मा द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया तो वहीं पहले दिन स्कूल पहुंची कक्षा 9वी और 10वीं की छात्राओं का स्कूल के शिक्षक मनीष वर्मा, रुक्मणी राजपूत, मानसिंह यादव, पुष्पा रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, कविता वर्मा, बलवीर गोड आदि शिक्षकों के द्वारा पुष्प भेंट करते हुए स्वागत किया।

प्राचार्य आरती अगासे ने Students का चंदन लगा कर स्वागत किया

Students Eenthusiasm: कहीं तिलक लगा कर तो कहीं पुष्प वर्षा कर स्कूलों में छात्र छात्राओंका किया स्वागत
  इस दौरान शिक्षकों के द्वारा स्कूल प्रांगण में प्रवेश उत्सव को लेकर आकर्षक रंगोली भी सजाई गई और बृहद पौधा रोपण भी किया गया। इसी प्रकार नगर की शासकीय मॉडल सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य आरती अगासे के द्वारा तिलक चंदन लगाकर और पुष्प वर्षा करते हुए छात्रों को प्रवेश दिलाया। वहीं नगर की शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्राचार्य एस आर सरल द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर उन्हें तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर स्कूल में प्रवेश दिलाया गया।
Students Eenthusiasm: कहीं तिलक लगा कर तो कहीं पुष्प वर्षा कर स्कूलों में छात्र छात्राओंका किया स्वागत
इसी प्रकार भितरवार ब्लॉक के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में बीआरसीसी नरहरि मिश्रा के मार्गदर्शन में कई जगह हवन पूजन और आकर्षक स्कूल की साज सज्जा के बीच पुष्प वर्षा करते हुए बच्चों को प्रवेश दिलाया गया वहीं घाटीगांव ब्लॉक में भी बीआरसी शशि भूषण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किया गया इस दौरान कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जहां शासकीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया तो वहीं नगर के एडीएम स्कूल मैं भी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment