बेरोजगारी का झटका CM भजनलाल शर्मा ने Rajiv Gandhi युवा मित्रो की इंटर्नशिप किया बंद
हाल ही राजस्थान में बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने Rajiv Gandhi युवा मित्रो की इंटर्नशिप समाप्त कर दी है जिससे युवाओं को अचानक एक बेरोजगारी का झटका लगा है 25 दिसम्बर को सुबह मुख्यमंत्री जी का स्टेटमेंट आता है कि कांग्रेस सरकार में चलाई गई किसी भी योजना को बंद नही किया जाएगा , बल्कि उनको ओर आगे बढ़ाया जाएगा , लेकिन फिर शाम 6 बजे बाद एक आदेश आता है कि युवा मित्रो की इंटर्नशिप 31 दिसम्बर से तुरन्त प्रभाव से समाप्त की जाती है |
Rajiv Gandhi युवा मित्र इंटर्नशिप वापस नही ली तो होगा उग्र आंदोलन
Rajiv Gandhi युवा मित्र विकास गुर्जर ने बताया इस आदेश के आते ही एक साथ 5000 युवा , या यूं कहें कि 5000 परिवार बेरोजगार हो गए जिससे उनका इसके सहारे परिवार चलता था , और एक झटके में बेरोजगार हो गए , जिससे पूरे राजस्थान के युवाओं द्वारा आक्रोश जताया जा रहा है और जयपुर शहीद स्मारक पर हजारों की तादाद में युवा बैठे है , जो सरकार 250000 सरकारी नौकरी देने का वादा कर रही है वो आते ही सबसे पहले 5000 युवाओं को बेरोजगार कर दिया ।

Rajiv Gandhi युवा मित्र योजना के कार्य
गुर्जर ने बताया कि ये Rajiv Gandhi युवा मित्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुचाने का कार्य कर रहे थे , ये गाँव गाँव , ढाणियों ढाणियों में जाकर ऐसे ऐसे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया है जिनको योजनाओं के बारे में पता ही नही होता है , जिनको लाभ मिल ही नही पाता उन व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया है ।
धरातल पर सरकार की योजनाओं को लेकर आये है , और अभी विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे और सरकार की योजनाओं को लोगो तक पहुँचा रहे थे । गुर्जर ने बताया कि यदि सरकार ये आदेश वापस नही लेती है और Rajiv Gandhi युवा मित्रो की इंटर्नशिप वापस चालू नही करती है तो आंदोलन बहुत बड़ा होगा , और सरकार को हमारे मांगे माननी पड़ेगी चाहे कितना ही लंबा ये आंदोलन क्यो ना चले युवा पीछे नही हटेंगे , डटकर मुकाबला करेंगे ।
अभी 27 दिसम्बर से पूरे राजस्थान से हजारों की संख्या में युवा शहीद स्मारक जयपुर में इकट्ठा हो गए है और सरकार को अपनी मजबूती दिखा रहे है जिसमे झुंझुनूं जिले से भी सेकड़ो युवा जयपुर पहुँच गये है जिसमे विकास गुर्जर , मुकेश नेहरा , मयंक कुमार , बुधराम गुर्जर , सरजीत , राकेश कुमार , पिंटू कुमार , नितेश , मीना कुमारी , मीना सैनी , सोनम स्वामी , महेंद्र कुमार , बलबीर , अरविंद , ओमप्रकाश , सुभाष सोनी आदि सेकड़ो युवा झुंझुनूं से जयपुर शहीद स्मारक धरने में शामिल हो रहे है ।
भारत से बाहर रहने वाले अप्रवासी भारतीय भी करते हैं सहयोग
झुंझुनूं निवासी सिंगापुर प्रवासी भामाशाह नवीन गाड़िया द्वारा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के पुराने पोस्ट ऑफिस एवं दादाबाड़ी के आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, आशीष तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, रघुनाथ पोद्दार एवं विनोद शर्मा सहित अन्य जन उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि उन्हें सदैव भारत से बाहर रहने वाले अप्रवासी भारतीयों का भी सहयोग मिलता रहा है। सिंगापुर प्रवासी नवीन गाड़िया सेठ मोतीलाल कॉलेज झुंझुनू के एलुमनी सदस्य हैं इनका झुंझुनू में श्री गोपाल गौशाला एवं आदर्श बाल निकेतन स्कूल सहित अन्य संस्थाओं में सहयोग अनुकरणीय है।
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre