पुलिस अधीक्षक चित्रकूट Arun Kumar Singh द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मऊ व थाना मऊ का औचक निरीक्षण किया गया।
चित्रकूट। मऊ आज दिनांक 03.02.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट Arun Kumar Singh द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मऊ व थाना मऊ का औचक निरीक्षण किया गया। Arun Kumar Singh द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना परिसर मऊ में भ्रमण कर, महिला हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, आरक्षी बैरिक, भोजनालय एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश कुमार द्विवेदी को मुकदमों से संबंधित वाहनों/मालों को चिन्हित कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु, वांछित/वारंटी, जिलाबदर, गैंगेस्टर,इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा हिस्ट्रीसीटरों की निगरानी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – DM Chitrakoot की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन