Sanskrit Bharati के परिचयात्मक उपवेशन में कार्यकारिणी का गठन किया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sanskrit Bharati के परिचयात्मक उपवेशन में कार्यकारिणी का गठन
Sanskrit Bharati के परिचयात्मक उपवेशन में कार्यकारिणी का गठन

Sanskrit Bharati जिला समिति झुंझुनू के परिचयात्मक उपवेशन में कार्यकारिणी का गठन किया गया।

झुंझुनू । स्थानीय केशव आदर्श विद्या मंदिर के परिसर में Sanskrit Bharati जिला समिति झुंझुनू के परिचयात्मक उपवेशन में कार्यकारिणी का गठन किया गया।

उपवेशन की अध्यक्षता कर रहे Sanskrit Bharati जयपुर प्रांत के श्लोक पाठन केंद्र प्रमुख डॉ शिवचरण शर्मा ने Sanskrit Bharati जयपुर प्रांतीय मंत्री श्रीकिशन एवं विभाग प्रमुख विश्वेसर की सहमति से झुंझुनू जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की।

जिसमें चिड़ावा निवासी सेवानिवृत संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कैलाश चतुर्वेदी को जिला अध्यक्ष एवं डॉ धर्मेंद्र तिवारी को उपाध्यक्ष, कृष्णानन्द शर्मा मन्त्री, जगदीश सैनी सहमंत्री, डॉ संजय शर्मा कोषाध्यक्ष व जितेंद्र गौड़ को कार्यालय प्रमुख का दायित्व दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से शीघ्र ही जिले में जनपद सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश शर्मा महरमपुर, संतोष कौशिक पिलानी, प्रमोद शर्मा बगड़, लालचन्द खरडिय़ा उदयपुरवाटी, महेश महर्षि गांगियासर, दिनेश सुईवाल नवलगढ़, अनिल गोदारा गुढ़ागौडज़ी, रविदत्त शर्मा सिंघाना, विजयसिंह शेखावत बख्तावरपुरा, बजरंगलाल शर्मा चनाना ने संस्कृत संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं जन भाषा बनाये हेतु अपने विचार व्यक्त किए।

नव निर्वाचित अध्यक्ष चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समिति का विस्तार तहसील स्तर तक करने की इच्छा व्यक्त की जिसका सर्वसम्मति से समर्थन किया।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Anant Public School में मनाया दूध महोत्सव

Share This Article
Leave a Comment