Education Board द्वारा सेकेंडरी schools में लागू किए Basic और Standard आप्शन

Aanchalik khabre
3 Min Read
हरियाणा school Education Board 
हरियाणा school Education Board 

Schools को विकल्प चुनने के लिए खोला गया लिंक

हरियाणा Schools Education Board  भिवानी द्वारा सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरुकुल/विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र 24 अक्टूबर 2023 से लाईव कर दिए गए हैं जिसमें गणित विषय के लिए केवल एक ही आप्शन उपलब्ध करवाई गई थी। अब परीक्षार्थी आधार (बेसिक) व मानक (स्टैंडर्ड) गणित में से किसी एक ऑप्शन को चुनकर गणित की परीक्षा दे सकते हैं। गणित विषय का प्रश्न-पत्र डिजाइन व पाठ्यक्रम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सेकेंडरी कक्षा के परीक्षार्थियों के हित एवं गणित विषय में कठिनाई स्तर को देखते हुए Education Board द्वारा परीक्षार्थियों को आधार (बेसिक) व मानक (स्टैंडर्ड) गणित में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं तथा चुने गए विकल्प में से किसी एक विषय की परीक्षा दे सकते हैं। जो परीक्षार्थी आधार (बेसिक) गणित विषय को चुनकर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण करेगा, वह परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में गणित विषय को अध्ययन हेतु नहीं चुन सकता।

सभी School मुखिया ऑनलाइन फार्म भरना सुनिश्चित करें

अगर वह 11वीं कक्षा में गणित विषय लेना चाहता है तो उसे जुलाई में होने वाली परीक्षा में दोबारा से मानक गणित विषय की परीक्षा पास करनी होगी। उन्होंने बताया कि केवल मानक (स्टैंडर्ड) गणित विषय में उत्तीर्ण परीक्षार्थी ही कक्षा 11वीं में गणित विषय ले सकेगा। शिक्षा बोर्ड द्वारा schools को ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु दिए गए लिंक पर अलग-अलग आप्शन उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अनुसार ही सभी school मुखिया ऑनलाइन फार्म भरना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि यदि किसी School द्वारा सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दिए गए हैं तो उन विद्यालयों के लिए लिंक पुन: खोल दिया गया है। School मुखियाओं द्वारा गणित विषय का कोई एक विकल्प आधार (बेसिक) या मानक (स्टैंडर्ड) विषय में से एक चुनते हुए आवेदन फार्म में शुद्धि कर दी जाए।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि जिन School मुखियाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय गणित विषय भर दिया गया है तथा पुन: लिक खुलने उपरांत आधार (बेसिक) व मानक (स्टैंडर्ड) गणित में से किसी एक विषय को नहीं चुना गया है तो उस अवस्था में परीक्षार्थी का गणित विषय मानक (स्टैंडर्ड) गणित मान लिया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने उपरांत यदि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी के गणित विषय के विकल्प में शुद्धि करवाई जानी है तो समय रहते प्रतिवेदन तथा शुद्धि शुल्क के साथ विकल्प में बदलाव करवाया जा सकता है।

 

Visit our Social Media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :पाकिस्तान से निकालने के लिए अफगान शरणार्थियों पर जुल्म

 

 

 

अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र

 

 

Share This Article
Leave a Comment