लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज थाना निघासन पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 100 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 04 शातिर अभियुक्तों प्रमोद कुमार पुत्र राम भरोसे गौतम निवासी लखनपुरवा थाना धौरहरा,चुन्नू पुत्र सोबरन केवट व चंद्रभाल भार्गव पुत्र भरोसे तथा शम्भू गोड़िया पुत्र परवन निवासी रमियाबेहण थाना धौरहरा को कांदुनपुरवा गाँव के भगहर नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। साथ ही मौके पर भारी संख्या में अवैध शराब भट्ठी व भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया है।