5570 से अधिक लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने में सफल रहा सेवा से संतृप्तिकरण अभियान

News Desk
By News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 11 at 82938 PM 1
#image_title

डीएम के अभिनव प्रयास ने दिखाया रंग

रितेश मलिक

बहराइच 11 अगस्त। जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल पर पात्र असंतृप्त लोगों को विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अपने प्रथम पड़ाव में ही न्याय पंचायत डीहा के 5570 से अधिक लोगों के चहरों पर मुस्कान लाने में सफल हुआ। वृहस्पतिवार को डीहा में आयोजित हुए शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा आईजीआरएस अन्तर्गत के 43 सन्दर्भों का निस्तारण, निर्विवाद उत्तराधिकार अन्तर्गत 02 व्यक्तियों खतौनी की नकल, 35 व्यक्तियों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, धारा 24 व धारा 67 के 09-09, धारा 80(1) के 34, कृषक दुघर्टना बीमा योजना 03 हिताधिकारियों के दावों का प्रेषण तथा रास्ते के विवाद से सम्बन्धित 01 प्रकरण में ग्राम दरगाही चक दा0 बड़ागांव में चकमार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्यवाही के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत 05 व्यक्ति से प्रपत्र-8, 01 से प्रपत्र-7 प्राप्त करने के साथ-साथ 02 व्यक्तियों से प्रपत्र-6 भरवाने की कार्यवाही की गई। शिविर के दौरान जल निगम द्वारा 276 लोगों को लाभान्वित किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 209 व्यक्तियों को डीईसी की गोली तथा एल्वेन्डाजाल टैबलेट की खुराक दी गई, चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 205 लोगों को चेकअप व दवाओं का वितरण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से 68, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से 07 को लाभान्वित करने के साथ-साथ 11 लोगों का टीकाकरण किया गया। जननी सुरक्षा योजना में 25 लाभार्थियों के खातों में धनराशि हस्तांतरण, 46 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरण, 170 व्यक्तियों को परिवार नियोजन कार्यक्रम से लाभान्वित भी किया गया। इसके अलावा क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 06 रोगियों के खातों में प्रति रोगी रू. 500=00 की दर से धनराशि का प्रेषण करने के साथ ही 04 रोगियों का चिन्हांकन तथा 15 रोगियों को गोद लेने की कार्यवाही की गई।
उद्योग विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत लाभान्वित किये गये लाभार्थियों की संख्या 11, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना 05, उद्यम पंजीकरण व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 01-01, श्रम विभाग द्वारा 24 श्रमिकों का पंजीकरण, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं अन्तर्गत मछुआ दुघर्टना बीमा योजना के तहत 22, निजी भूमि पर तालाब निर्माण हेतु 05 तथा किसान क्रेडिट कार्ड अन्तर्गत 18 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत 51 कन्याओं को लाभान्वित करने के साथ-साथ 65 लाभार्थियों का आधार पंजीकरण, 07 माह से 03 वर्ष आयु वर्ग के 34 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर 10 सैम बच्चों का चिन्हांकन, 10 गर्भवती व 11 धात्री महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण व स्वास्थ्य की जांच की गई। लघु सिचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई (उथले नलकूप) योजना के तहत 14 लोगों को लाभान्वित किया गया।
कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत 250, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 341, बीज वितरण योजना 208, कृषि यंत्रीकरण 22, वृक्षारोपण अभियान 35, फार्मर प्रोडयूसर आर्गनाइजेशन के तहत 07, पीएम कुसुम योजना में 08, श्रीअन्न योजना के 45, प्राकृतिक खेती एवं परम्परागत खेती हेतु 65 तथा फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु 125 कृषकों को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 11 नये संयोजन निर्गत करने के साथ ही 03 खराब मीटरों को बदले जाने के साथ-साथ न्याय पंचायत अन्तर्गत जर्जर तारों को बदलने की कार्यवाही भी की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत 36 लाभार्थियों के आधार एवं बैंक खातों की फीडिंग की गई तथा जन्म प्रमाण पत्र 20, निवास प्रमाण पत्र 06, परिवार रजिस्टर के 02 व जाति प्रमाण पत्र के 01 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
ग्राम्य विकास द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम डीहा के 208, अशोका के 176, दुलारपुर के 94, अमीनपुर नगरौर के 190, इटौंझा के 162, फकीरचक के 104, सुसरौली के 84 व बारागुन्नू के 168 कुल 1186 लोगों को लाभान्वित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत 02, मोबाइल बेटनरी यूनिट के माध्यम से 15, एच.एस. टीकाकरण से 545, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान 61, वर्गीकृत वीर्य द्वारा गर्भाधान 02, केसीसी हेतु 10 लोगों को लाभान्वित किया गया। ग्राम्य विकास विभाग (ब्लाक चित्तौरा) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रतिक्षा सूची से 538 व्यक्तियों के नामों की फीडिंग की गई।
इण्डियन बैंक द्वारा नये खाते खोले गये 22, आधार फीडिंग 15, पीएम जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन व सुरक्षा बीमा के 22-22, मोबाइल नम्बर सीडिंग 22 तथा 15 खातों में केवाईसी की कार्यवाही की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के तहत 13, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण योजना के तहत 01, महिला कल्याण विभाग प्रोबेशन द्वारा निराश्रित महिला पेंशन के नये 05, कन्या सुमंगला के 02 व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के 02 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। कौशल विकास मिशन अन्तर्गत 30, मनरेगा योजना अन्तर्गत 257, बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत 32, खाद एवं रसद विभाग द्वारा पात्र गृहस्थी योतना के तहत 70 लोगों को नवीन राशन कार्ड निर्गत करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 16 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

 

Share This Article
Leave a Comment