Seva Trust UK India की तरफ से संयुक्त दायित्व समूह (JLG) एवं मुद्रा लोन के संबन्ध में राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालय धूलगढ गुलडेहरा मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहायक बैंक मैनेजर सीमा रानी ने संयुक्त दायित्व समूह (JLG) के मैंबर बनाने की जानकारी एवं मुद्रा लोन के बारे में विस्तार में बताया।
Seva Trust UK India द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ जीवन की अन्य गतिविधियों से जागरूकता मिली
कार्यक्रम में Seva Trust UK India के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने ट्रस्ट की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार भविष्य में लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिग से जोडा जा सके और बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का फ़ायदा आमजन तक पहुंच सके|
उन्होंने सहायक बैंक मैनेजर सीमा रानी और वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों का इस कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया और कहा की Seva Trust UK India द्वारा इस तरह के कार्यक्रम लगातार करवाये जाएंगे। इस अवसर रणधीर सिंह, सोहन लाल, पन्नी देवी, नीतू रानी, पूनम, बबली देवी उपस्थित रहे।
अश्विनी वालिया कुरुक्षेत्र
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre