दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव में सुनैना को बेस्ट एथलीट चुना गया
कुरुक्षेत्र, 15 फरवरी : श्री Jairam शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सेठ नवरंग राय लोहिया Jairam Girls College में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी संदीप गर्ग, उपाध्यक्ष टी.के. शर्मा, गणमान्य ट्रस्टी गण, निदेशक एस.एन. गुप्ता मौजूद रहे।
प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, रिले रेस 4 इन टू 100 मीटर, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, थ्री लेग रेस, बोरी रेस और लेमन रेस आयोजित की गई।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
4 इन टू 100 रिले रेस में मीनाक्षी, आकांक्षा, प्रज्ञा सुनैना प्रथम, राजप्रीत, स्नेह, प्रीत, बिंदु द्वितीय एवं किरण, कीर्ति, रनजोत कौर, जसकीरत तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी, द्वितीय स्थान पर प्रज्ञा और तृतीय स्थान पर सुनैना रही।
डिस्कस थ्रो में नीलम प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर सुनैना , तृतीय स्थान पर आरजू शर्मा रही। जैवलिन थ्रो में सुनैना, पूजा द्वितीय, हरमन तीसरे स्थान पर रही। बोरी रेस में रनजोत प्रथम स्थान पर, आकांक्षा द्वितीय स्थान पर, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही।
शॉट पुट में अमृता प्रथम स्थान पर,श्वेता दूसरे स्थान पर, सुनैना तीसरे स्थान पर रही। जैवलिन थ्रो में सुनैना प्रथम, पूजा द्वितीय, हरमन तीसरे स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान पर जस कीरत एवं कीर्ति, आरजू व रंजोत दूसरे स्थान पर, उर्वशी और नीलम तीसरे स्थान पर रही। लेमन रेस में सुखविंदर प्रथम स्थान पर, रंजोत दूसरे स्थान पर, उर्वशी तीसरे स्थान पर रही।
बोरी रेस में रनजोत प्रथम स्थान पर, आकांक्षा द्वितीय स्थान पर, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में अमृत प्रथम स्थान पर, श्वेता दूसरे स्थान पर, सुनैना तीसरे स्थान पर रही। सुनैना को बेस्ट एथलीट चुना गया। संदीप गर्ग ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया एवं खेलकूद के क्षेत्र में सशक्त भागीदारी दिखाने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि Jairam संस्थाएं छात्राओं को खेलकूद संबंधी सारी सुविधाएं मुहैया कराती है ताकि छात्राएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके और महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले एवं हरियाणा का नाम भी स्वर्णिम पटल पर चमका सके। उन्होंने खेल क्षेत्र में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियों के लिए छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। निदेशक एस.एन. गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं सभी धन्यवाद किया।
JEE Mains में Jairam Public School की उर्वशी ने लहराया परचम
ग्रामीण आंचल की छात्रा उर्वशी ने हासिल की उपलब्धि कुरुक्षेत्र, 15 फरवरी : देशभर में संचालित श्री Jairam संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री Jairam शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल की छात्रा उर्वशी ने जे.ई.ई. मेंस परीक्षा में श्रेष्ठ प्राप्त कर गौरवान्वित किया है।
उर्वशी की इस सफलता पर परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने उर्वशी एवं उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्थान के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त पूर्व आयुक्त टी.के. शर्मा, निदेशक एस.एन. गुप्ता तथा प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं दी।
अंजू अग्रवाल ने बताया कि उर्वशी ग्रामीण आंचल से है एवं विगत कई वर्षों से हमारे विद्यालय में अध्यनरत है। बचपन से ही यह प्रतिभाशाली एवं परिश्रमी छात्रा रही है। अपने सौम्य एवं सरल स्वभाव के कारण सबकी प्रिय छात्रा रही है। अपने अथक परिश्रम के कारण ही उसने यह सफलता हासिल की है। हम सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre