झुंझुनू में शनिवार को SriRam की प्राण प्रतिष्ठा पर पोस्टर व रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया गया
झुंझुनू । स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल गणपति नगर झुंझुनू में शनिवार को SriRam की प्राण प्रतिष्ठा पर पोस्टर व रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने राम मंदिर पर रंगोली व भव्य राम मंदिर पर पोस्टर बनाकर SriRam का स्वागत किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक राम के चित्र, आयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर, हनुमान गढ़ी के चित्र बनाए। राम -लक्ष्मण व सीता का स्वांग बनाकर अनेक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय में रंगोली कार्यक्रम के साथ-साथ भव्य दीपोत्सव मनाया गया।
रंगोली व पोस्टर प्रतियोगता में कक्षा 5 वीं व 8 वीं के छात्र-छात्रा प्रथम, कक्षा 7 व 4 वीं के छात्र -छात्रा द्वितीय एवं कक्षा 7 वीं व 3 वीं के छात्र-छात्रा तृतीय स्थान पर विजेता रहे। इस अवसर पर संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया एवं राममय रंगोली के माध्यम से राम के जीवन आदर्शों को अपनाने की प्ररेणा दी।
कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका सहायक अभियन्ता ज्योति ढूकिया, प्रिया हुड्डा, सुनिल दत्त पारीक ने निभाई। इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्या निधि सिहाग, शुभकरण खीचड़ एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Yamuna Water संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन