नीलोखेड़ी मे स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन Subhash Chandra के साथ तीन राज्यों में सरकार गठन होने पर कार्यकर्ताओ के साथ जश्न मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका नीलोखेड़ी अध्यक्ष पति सतनाम सिंह आहूजा, मंडल महामंत्री, अजमेर सिंह, एससी मोर्चे जिला सचिव जगमोहन, युवा भाजपा नेता राजन भाटिया, शक्ति केन्द्र प्रमुख सुभाष बीरवाल, युवा भाजपा नेता मुकेश सिरसवाल, मनीष, अमर शर्मा और मुकेश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
Subhash Chandra ने कहा कि मोदी देश की राजनीती में इस बार एक नई परिपाटी शुरू की
इस अवसर पर Subhash Chandra ने कहा कि मोदी देश की राजनीती में इस बार एक नई परिपाटी शुरू की है कि आम कार्यकर्त्ताओं के बीच से ही आम कार्यकर्ता को दायित्व दिया है। जिससे सभी कार्यकर्ताओ में पुरा जोश है। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कार्यकर्ताओ में यह संदेश देने का काम किया है कि जो काम करेगा वो आगे बढ़ेगा।
अब वो दिन लद गए कि राजा का बेटा ही राजा होगा युवाओं को महिला को,आदिवासी को, दलित समाज को व स्वर्ण समाज सभी को सत्ता मे हिस्सेदारी देकर 2024 की तैयारी शुरू कर दी।आज लोग मोदी की गारंटी पर पुरा विश्वास करते है।
जोगिंद्र सिंह निसिंग
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:National Shilp Mela प्रयागराज के अंतिम दिन लोकनृत्यों ने किया मंत्रमुग्ध