रितेश मलिक
बहराइच 31 जुलाई। उप निदेशक कृषि टी.पी. २ााही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योजनान्तर्गत खरीफ 2023-24 में शासन द्वारा खरीफ मौसम की फसलों हेतु बीमा कराने की अन्तिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 10 अगस्त 2023 कर दिया गया है। इच्छुक कृषक अब 10 अगस्त 2023 तक अपनी खरीफ फसल यथा धान, मक्का एवं अरहर की फसलों का बीमा कराने हेतु नजदीकी जन सेवा केन्द्र, फसल बीमा कम्पनी या बैंक से सम्पर्क कर अपनी फसलों का बीमा कराकर फसलों को सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं।
उप निदेशक कृषि श्री २ााही ने बताया कि इच्छुक कृषक भारत सरकार के फसल बीमा योजना पोर्टल पीएमएफबीवाई डाट जीओवी डाट इन पर स्वयं अपनी फसल का बीमा कर सकते हैं। कृषक बन्धु खरीफ-2023 हेतु अधिसूचित फसलों का बीमा 02 प्रतिशत प्रिमियम देकर करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक किसी भी कार्यदिवस में कृषि विभाग, फसल बीमा कम्पनी अथवा बैंक से सम्पर्क कर योजना के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।