रविवार को Uchchishta Ganapati भगवान बड़वाह में पूर्व नपाध्यक्ष प्रीती अनिल राय के निवास्थान पर पहुंचे
बड़वाह। सनावद रोड़ पर स्थित Uchchishta Ganapati भगवान कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के अवसर पर भक्तो का हाल जानने व दर्शन देने के लिए भक्तो के घर-घर पहुंचे| रविवार को Uchchishta Ganapatiभगवान बड़वाह में पूर्व नपाध्यक्ष प्रीती अनिल राय के निवास्थान पर पहुंचे|जहा पर अनिल राय ने धर्मपत्नी एवं परिवार के साथ भगवान गणेश जी की अगवानी की|
घर के अंदर पूजन-अर्चन कर प्रसाद किया वितरण किया गया|इसके बाद उच्छिष्ट गणपति भगवान भाजपा नेता सुरेन्द्र पंडया,लक्ष्मी नारायण सोनो,सुनील नरिया,विशाल बड़ोले,अनिल पाटीदार,मधु सुधन कोठारी,राजू राठौर,अतुल गीते के निवास्थान पर भी पहुंचे|
जहा धूमधाम से पूजा-अर्चना की|उल्लेखनीय है कि हर वर्ष पोष माह की चतुर्थी से गणेश जी की प्रतिमा को पांच दिन तक अलग-अलग नगरो में निमन्त्रण देने वाले भक्तो के घर दर्शन एवं पूजन के लिए ले जाया जाता था|
पंडित संदीप बर्वे ने बताया कि पहले दिन चतुर्थी को भगवान उच्छिष्ट गणपति सनावद में भक्तो के घर पहुंचे व दुसरे दिन बड़वाह में भक्तो ने अपने-अपने घर पर गणेश जी की अगवानी की|रात्री में भक्त मुकुल भटोरे घर पर रात्री विश्राम हुआ |अगले तीन दिन अन्य नगरो में भ्रमण कर पुनः मन्दिर में सयन आरती के साथ यात्रा समाप्त होगी|भ्रमण के दौरन बड़ी संख्या में भक्त मोजूद थे|
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – पुलिस ने चलाया Vehicle Checking अभियान