Yoga Practice बच्चों को फिट रखने के साथ साथ समाज को जोड़ने का भी काम करता है

Aanchalik khabre
2 Min Read
Yoga Practice फिट रखने के साथ समाज को जोड़ने का भी काम
Yoga Practice फिट रखने के साथ समाज को जोड़ने का भी काम

Yoga Practice  एक स्वस्थ और शक्तिशाली समाज का निर्माण करता है जहां सामूहिक ऊर्जा बहुत अधिक होती है

कोरांव, प्रयागराज। Yoga Practice  एक स्वस्थ और शक्तिशाली समाज का निर्माण करता है जहां सामूहिक ऊर्जा बहुत अधिक होती है. उन्होंने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है. आज योग ग्लोबिल स्पिरट बन गया है.

एक तरफ जहां भीषण ठंढ और कोहरा पड़ रहा है बावजूद इसके बच्चे विद्यालय आ रहे है,बच्चों को ठंढ न लगे, शरीर गर्म रहे इसके लिये प्राथमिक विद्यालय टौंगाकला में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया।

Yoga Practice फिट रखने के साथ समाज को जोड़ने का भी काम
Yoga Practice फिट रखने के साथ समाज को जोड़ने का भी काम

सहायक अध्यापक अशोक द्विवेदी ने बताया कि योग ने हमेशा से जोड़ने का काम किया है,हमारे आदर्श हो, भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपरा को पोषित किया है।

च्चों को जहां विभागीय दिशा निर्देश के क्रम में भाषा और गणित में निपुण बनाना है वही दूसरी तरफ उनके सावस्थ्य पर भी ध्यान देना जरुरी है क्योंकि एक स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।

बच्चों को फिट रखने और मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए योग फायदेमंद है। योगासन से बच्चे डिप्रेशन जैसी समस्याओं से बचते हैं,मनोरंजन होता है,

बच्चों को फिट रखने के साथ साथ विद्यालय से जुड़ने में योगाभ्यास सहायक होता है, जिन बच्चों को बहुत गुस्सा आता हैं उनके गुस्से को नियंत्रित करने में योग बहुत लाभदायक है।

 

आंचलिक खबरें

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabr

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – चित्रकूट में जिला स्तरीय Road Safety Committee की बैठक संपन्न हुयी

Share This Article
Leave a Comment