जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में सतीश कुमार पुत्र भगीरथ राम वासी रविदास कालोनी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हाल किरायेदार बपदी कालोनी हिनौरी रोङ नजदीक मोहन राईस मिल लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को काबू कर उसके कब्जा से 22 ग्राम अफीम बरामद करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 29 अक्तूबर 2023 को हरियाणा स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक गुरनाम सिंह, मुख्य सिपाही पवन कुमार, नरेश कुमार, सन्त राम व गाङी चालक मुख्य सिपाही विनय कुमार की टीम हिनौरी चौंक लाडवा मौजूद थी ।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सतीश कुमार पुत्र भगीरथ राम वासी रविदास कालोनी लाडवा हाल वासी बपदी कालोनी हिनौरी रोङ नजदीक मोहन राईस मिल लाडवा अफीम बेचने का काम करता है। जो आज भी अफीम बेचने के लिए अपने घर से पैदल हिनौरी चौंक की तरफ जाएगा । यदि सतीश कुमार को काबू करके तलाशी ली जाए तो उसके पास काफी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है।
पुलिस टीम ने लाडवा-हिनौरी रोङ पर गांव बुढा मोङ के पास सतीश कुमार को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया
पुलिस टीम ने लाडवा-हिनौरी रोङ पर गांव बुढा मोङ के पास पहुंचकर नाकाबन्दी शुरू की। मौका पर राजपत्रित अधिकारी तरुण सैनी ह.पु.से. उप पुलिस अधीक्षक लाडवा को बुलाया गया। कुछ देर बाद बुढा मोङ की तरफ से पैदल-पैदल आते हुए एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछा।
जिसने पूछने पर अपना नाम पता सतीश कुमार पुत्र भगीरथ राम वासी रविदास कालोनी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हाल किरायेदार बपदी कालोनी हिनौरी रोङ नजदीक मोहन राईस मिल लाडवा जिला कुरुक्षेत्र बताया । राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी सतीश कुमार के कब्जा से अफीम बरामद हुई, जिसका वजन करने पर 22 ग्राम हुआ ।
आरोपी सतीश कुमार के खिलाफ नशीली वस्तु अधिनियम 1985 के तहत थाना लाडवा में मामला दर्ज करके थाना लाडवा के उप निरीक्षक रामपाल की टीम ने आरोपी सतीश कुमार को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी सतीश कुमार को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया ।
अश्विनी वालिया
See Our Social Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- महिलाओं को करना चाहिए तनाव रहित, हर्बल जड़ी बूटियां व संतुलित भोजन