बाल भवन पब्लिक स्कूल में हिन्दी कविता पाठ एवं बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
स्कूल प्राचार्य उमेद सिंह ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा संचालित बाल भवन पब्लिक स्कूल में हिन्दी कविता पाठ एवं बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
केजी एवं प्रथम कक्षा के मध्य हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता तथा कक्षा दूसरी से पांचवी कक्षाओं के मध्य बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सभी विधार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

वेस्ट मैटीरियल से बनी वस्तुओं में पैन स्टैंड, डस्टबीन, वाल हैंगिंग, सजावट का समान इत्यादि बनकर अपनी का प्रदर्शन किया। आकर्षण का केन्द्र रहें छोटे-छोटे बच्चों ने कविताएं सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बाल भवन पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव पर सम्मानित किया जाएगा
कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी में प्रथम सचिन, द्वितीय संजना व मानिक तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी में आर्या प्रथम, केजी कक्षा में युवांश प्रथम, प्रीतिका द्वितीय, तेजस तृतीय रहे। इसी क्रम में पहली कक्षा में नव्या प्रथम, विधान द्वितीय, वेदांशी $तृतीय स्थान पर रही। बेस्ट ऑफ वेस्ट में कक्षा द्वितीय में जसनूर खुशी शर्मा एवम्, खुशी सैनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तृतीय व चतुर्थ मानवी, दीपेश, नौमान, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा चतुर्थ में ध्रुव शर्मा, पहले स्थान पर, खनक व ओजस दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा पांचवी में मोहिशा प्रथम, खुशी द्वितीय व कलपी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेता विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर बालभवन पब्लिक स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद रहा।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 6, 14, 20 और 28 नवंबर को