ग्रामीण आंचल में सनातन धर्म प्रचार का अभियान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
सनातन धर्म प्रचार का अभियान
सनातन धर्म प्रचार का अभियान

सनातन धर्म व देश प्रेम ही राष्ट्रहित की राह पर चलने का मार्ग प्रशस्त करता है : महंत राजेंद्र पुरी

कुरुक्षेत्र: जग ज्योति दरबार से महंत राजेंद्र पुरी निरंतर कुरुक्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सनातन धर्म की अलख जगा रहे हैं। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण आंचल में अपने अभियान के दौरान करीब एक दर्जन गांवों में उन्होंने लोगों को अपना संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि उनका सनातन धर्म एवं भगवान श्री राम के जीवन व शिक्षाओं का प्रचार प्रसार निरंतर जारी रहना चाहिए। हिंदू परंपराओं के अनुसार त्यौहारों का महीना चल रहा है।

हर हिंदू को अपने तन, मन और धन से जितना हो सके सनातन धर्म पर लगाना चाहिए

aanchalikkhabre.comसनातनधर्म

हमें अपने देवी देवताओं और इष्ट की पूजा भक्ति भाव से करनी चाहिए। अपने आस पास कोई मंदिर हो जिसकी किसी वजह से देखरेख या साफ सफाई न हो पा रही हो, हमारा फर्ज है कि सामर्थ्य अनुसार उसकी साफ सफाई करवाई जाए।

महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि कोई श्रद्धालु किसी ऐसी जगह बारे जानता हो व जहाँ जरूरत हो जग ज्योति दरबार में जानकारी दे सकता है। उन्होंने कहा हर हिंदू को अपने तन, मन और धन से जितना हो सके सनातन धर्म पर लगाना चाहिए। सिर्फ बात करने और ज्ञान देने से हिंदुत्व को बढ़ावा नहीं मिल सकता है।

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment