Geeta Niketan Vidyapeeth: करनाल- कैथल रोड स्थित बरास गीता निकेतन विद्यापीठ एवं दयानंद गुरुकुल में 16वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे फूलों, गुब्बारों और झालरों से सजाया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया।
अभिभावकों के उन सपनों को पूरा करेंगे जो बच्चों के प्रति Geeta Niketan से लगा रखे हैं
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म शुरू किया। बता दें कि Geeta Niketan विद्यालय की नींव स्वर्गीय विजयपाल सिंह चौहान ने 2008 में रखी थी। जो सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बन चुका है। गीता निकेतन विद्यापीठ निसिंग और करनाल ही नही पूरे हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी पहचान बना चुका है।
इस दौरान बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों और मुख्य अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ईश्वर सिंह विधायक चीका और प्रो वीरेंद्र सिंह चौहान गोंदर ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। Geeta Niketan Vidyapeeth में हेड मास्टर बलबीर सिंह के दो बच्चे डॉ हिमांशु और डॉ विक्की ने गीता निकेतन से पढ़ाई कर एमबीबीएस डॉ बने। बलबीर सिंह ने स्कूल तथा सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।
स्कूल चेयरमैन रकम सिंह राणा और वाइस चेयरमैन प्रेमपाल सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी विद्यालय चौगुनी उन्नति करेगा। हम अभिभावकों के उन सपनों को पूरा करेंगे जो उन्होंने अपने बच्चों के प्रति विद्यालय से लगा रखे हैं।
सभी ने बच्चों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि Geeta Niketan Vidyapeeth परिवार सदा शिक्षा, संस्कार और खेलों में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए चेयरमैन रकम सिंह राणा ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
VC प्रेमपाल सिंह चौहान ने कहा कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है
वाइस चेयरमैन प्रेमपाल सिंह चौहान ने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए स्कूल चेयरमैन रकम सिंह राणा और वाइस चेयरमैन प्रेमपाल सिंह चौहान ने मुख्य अतिथियों, स्कूल स्टाफ और बच्चों को मोमेंटो देकर स्वागत किया।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre