Sri Balaji Sena भारत हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने संगठन की ओर से एक फूड्स कंपनी का स्थापना करने का निर्णय लिया
निसिंग। Sri Balaji Sena भारत हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की एक संगठन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजकिशन रोहिल्ला हिंदू के निवास पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में Sri Balaji Sena भारत हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से संगठन की ओर से एक फूड्स कंपनी का स्थापना करने का निर्णय लिया।
रस्तोगी ने कहा की हमारी कंपनी बेरोजगार हिंदू युवाओं को मार्केटिंग का कार्य देगी। जिसमे कंपनी एजेंट से लेकर डिस्ट्रीब्यूटर सहित अन्य और पोस्ट होंगी। जो योग्यता के आधार पर युवाओं को दी जायेंगी।
कंपनी की ओर से मार्केट में प्रोडक्ट सेल करने का सभी को एक टारगेट दिया जायेगा जो कंपनी का टारगेट पूरा करने वाले एजेंट और डिस्ट्रीब्यूटर को कंपनी की ओर से एलआईसी की एक निशुल्क पॉलिसी और साल में दिवाली गिफ्ट दिया जायेगा।
कंपनी की ओर से वर्क करने वाले सभी कर्मचारियों को कमीशन बेस पर रखा जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजकिशन रोहिल्ला हिंदू,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्वेता सिंह,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Kala Srishti Manch ने किया अनोखे अंदाज में कार्यक्रम का आयोजन