नि:शुल्क Health Camp का आयोजन लॉरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्टी कृपा शंकर मोदी एवं राधेश्याम ढंडारिया के सौजन्य से संपन्न हुआ
झुंझुनू । महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनू द्वारा जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने हेतु, नि:शुल्क मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप Camp का आयोजन लॉरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्टी कृपा शंकर मोदी एवं राधेश्याम ढंडारिया के सौजन्य से संपन्न हुआ।
नि:शुल्क मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप चिकित्सा Camp में 140 लोगों की जांच कर एक माह की दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की गई। ज्ञात रहे उपरोक्त शिविर माह के हर तीसरे रविवार को संपन्न होता है, शिविर में डॉ एस एन शुक्ला साहब ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एसएन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, जॉन चेयरमन नागर मल जांगिड़, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, रामगोपाल शर्मा, देवेंद्र कुमार गौड़, जयप्रकाश शर्मा, बिहारी लाल सैनी, मुबारक अली पहाडिय़ान, गोपाल गुप्ता एवं काफी संख्या में गणमान्य जन व मंदिर कर्मचारी उपस्थित रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – BJP नेता Bablu Chaudhary ने दीपक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया