Former minister Savitri Jindal अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव के निवास पर पहुंची

Aanchalik khabre
3 Min Read
Former minister Savitri Jindal अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव के निवास पर पहुंची
Former minister Savitri Jindal visit in Kurukshetra: अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला के विष्णु कालोनी स्थित निवास स्थान पर हरियाणा की पूर्व मंत्री एवं देश की धनाढ्य महिला Savitri Jindal पहुंची। जिनका नगर की विभिन्न संस्थाओं सहित विद्वान पंडितों तथा ब्रह्मचारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ तथा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया।

Former minister Savitri Jindal अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव के निवास पर पहुंची

पूर्व मंत्री Savitri Jindal ने कहा कुरुक्षेत्र मेरा घर और यहाँ के लोग मेरा परिवार हैं

इस मौके पर उनके साथ थानेसर नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सुभाष सुधा की धर्मपत्नी उमा सुधा भी मौजूद रही। पूर्व मंत्री Savitri Jindal कुरुक्षेत्र के लोगों का प्यार एवं भव्य स्वागत देखकर भाव विभोर हो उठी। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के लोग तो उनके परिवार के सदस्य हैं जो उनके स्वर्गीय पति ओम प्रकाश जिंदल के समय से जिंदल परिवार जुड़े हुए हैं।

Former minister Savitri Jindal अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव के निवास पर पहुंची

उमा सुधा ने भी Savitri Jindal के प्रति अपना प्रेम एवं लगाव जाहिर करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र मां आई हैं। इस मौके पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कुरुक्षेत्र चैप्टर के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र पाल गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज कुरुक्षेत्र की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष गौरव तायल व कला सृष्टि के अध्यक्ष बृज शर्मा सहित अनेक संस्थाओं ने सावित्री जिंदल का स्वागत व सम्मान किया।

Former minister Savitri Jindal अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव के निवास पर पहुंची

इस मौके पर नरेश सिंगला, रेणू सिंगला, मंजू सिंगला, शकुन्तला देवी, डा. श्रेया अग्रवाल, नेहा गुप्ता, पवन गर्ग, आर.डी. गोयल, विपिन जिन्दल, राजन जिन्दल, विजय गर्ग, मुकेश मित्तल, भूपेश गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री खरैती लाल सिंगला, विपिन अग्रवाल, अजय गोयल बबलू, बी.बी. जिन्दल, निशी गुप्ता, विनोद गर्ग, अंशुल बंसल, संजय बंसल, विपिन गर्ग, विनोद गर्ग, शशि मित्तल, रोशन लाल बंसल, विनोद अग्रवाल, उमेश बंसल, टेक सिंह लोहार माजरा, सुशील कंसल, अशोक गर्ग,कपिल मित्तल, बिमला मित्तल, डा. विकास मौदगिल, डा. अनिल त्यागी, डा. गुरप्रीत सिंह, लोकेश धवन, मीनू गर्ग, श्री कान्त, हर्ष तायल व संतोष कंसल इत्यादि भी मौजूद रहे।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment