प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में समाज ने राज्यसभा में Agarwal Samaj को प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की है।
कुरुक्षेत्र: अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महामंत्री राजेश सिंगला ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में समाज को राजनीतिक तौर पर मजबूत करने के अभियान निरंतर चल रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत ही समाज ने राज्यसभा में Agarwal Samaj को प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की है।
सिंगला ने कहा कि देश में वैश्य समाज की जनसंख्या करीब 16 करोड़ से अधिक है। यह समाज एक धर्मपरायण, सामाजिक व्यवस्था चलाने वाला तथा जन-जन की सेवा करने वाला समाज है। देश की आजादी एवं निर्माण में इस का अहम योगदान है। वहीं हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 40 में 7 विधायक व एक निर्दलीय विधायक जिस का समर्थन भाजपा को है, Agarwal Samaj से हैं।
इसी आधार पर अग्रवाल समाज को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज का हरियाणा में लोकसभा व राज्यसभा में अभी तक कोई भी सांसद नहीं है। इसलिए हरियाणा में एक राज्यसभा सीट पर व एक लोकसभा सीट पर Agarwal Samaj के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Mahant Rajendra Puri ने कहा सनातन प्रचार के साथ समाज सेवा ही जीवन का लक्ष्य