Basketball Tournament-2023 का समापन समारोह सम्पन्न

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Basketball Tournament-2023 का समापन समारोह
Basketball Tournament-2023 का समापन समारोह

डा.राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल Basketball Tournament-2023 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ

वाराणसी: संत अतुलानंद कॅान्वेट स्कूल के संस्थापक ब्रहमलीन डा. राज सिंह जी के निर्वाण दिवस को समर्पित डा. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल Basketball Tournament का दूसरा दिन भी अत्यंत रोमांच एवं जोश से भरा दिखाई दिया।

इस समापन समारोह की अध्यक्षता डा. राम विनय सिंह जी (पूर्व प्रवक्ता, कृषि संकाय, उदय प्रताप कॅालेज) ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रतीक कुमार( ए.सी.पी. पिण्डरा, वाराणसी) का पदार्पण हुआ। वाराणसी के प्रतिष्ठित विद्यालयों से आयी लगभग 15 टीमों ने एक दूसरे के समाने कड़ी चुनौती रखी। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Basketball Tournament-2023 का समापन समारोह
Basketball Tournament-2023 का समापन समारोह

कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में संस्थापक सर को स्मरण करते हुए उनके चरित्र एवं व्यक्त्वि से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया एवं खिलाड़ियों को खेल भावना को जीवंत रखने एवं निरंतर अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया। संस्था सचिव राहुल सिंह जी ने कहा कि असली खिलाड़ी वही है जो हार-जीत की परवाह किये बिना समभाव की स्थिति में जीता है।

संस्था की निदेशिका डा. वन्दना सिंह एवं उप-निदेशक आयुष्मान सिंह जी ने आगन्तुक सभी प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं विजेता टीम को अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रदान कीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नीलम सिंह जी ने डा. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल बास्टकेटबॉल टूर्नामेंट की श्रृंखला  सतत् जारी रखने का संकल्प दोहराया और कहा कि उन्हें आशा है कि वाराणसी के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों का सहयोग उन्हें अवश्य मिलता रहेगा।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Central राज्य मंत्री द्वारा जनजागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम को आयोजित

Share This Article
Leave a comment