CM Manohar Lal Khattar प्रदेश में स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, सेवा, स्वावलंबन और सुशासन देने का काम कर रही हैर:उमा सुधा
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि विकसित भारत का सपना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी सरकार का नहीं बल्कि भारत के हर नागरिक का सपना है। CM Manohar Lal Khattar प्रदेश के लोगों के सपने को साकार करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, सेवा, स्वावलंबन और सुशासन देने का काम कर रहे है।
नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा वीरवार को देर सांय गांव मुंडा खेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद यात्रा का स्वागत करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई तथा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। अपने सम्बोधन में उमा सुधा ने कहा कि अब हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
CM Manohar Lal Khattar का उद्देश्य है कि प्रत्येक परिवार में चूल्हा जले, इसके लिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। अब 1 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के बच्चों को हरियाणा रोजगार कौशल निगम में पहले ही 30 नंबर ज्यादा मिलेंगे और 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय के परिवार को 20 अंक अधिक मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 7 लाख परिवार ऐसे हैं जिन की आय 1 लाख रुपये से कम है। गरीब लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर सरकार स्वरोजगार से जोड़ रही है। ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गारंटी CM Manohar Lal Khattar सरकार दे रही है और ऋण पर जो ब्याज लगेगा वह भी सरकार देगी।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां साझा की
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां साझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे है।
उन्होंने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।
उन्होंने सभी को विकसित राष्ट्र की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने विकास गीतों व रागनियों के माध्यम से प्रदेश सरकार की नीतियों को ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस मौके पर सरपंच सोनिया, सोहन, मनोज गुज्जर, बलदेव, राम कुमार, सतबीर, रीना रानी, रामेश्वर, डा. राजेश सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Develop Bharat संकल्प यात्रा के तहत प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा लाभ