आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्प्ताल में Gastro Patients को पीजीआई स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है
कुरुक्षेत्र : मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्प्ताल में Gastro Patients को पीजीआई स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। गेस्ट्रों की बेहद अनुभवी चिकित्सक डा. जान्हवी धर गेस्ट्रो रोगियों को उपचार दे रही हैं।
पत्रकारों से बातचीत में डा. जाहन्वी धर ने बताया की आदेश के Gastro सर्जिकल विभाग में फूड पाइप से संबंधित मरीज, गाल ब्लेडर, लीवर कैंसर, एक्यूट पैनक्रियाज, छोटी व बड़ी आंत और पेट से जुड़ी सर्जरी का उपचार किया जा रहा है। डा . जाहन्वी धर ने कहा की इन बिमारियों से सम्बंधित हर तरह से एंडोस्कोपी जाँच आदेश अस्पताल में की जा रही है जो की रोगियों की लिए बेहद लाभप्रद है।
उन्होंने कहा की शाहाबाद के साथ-साथ अम्बाला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में आदेश मात्र अस्पताल है जहां गेस्ट्रो सर्जिकल विभाग मेडिकल क्षेत्र की बेहतरीन व नयी तकनीक के साथ उपचार कर रहा है।
डा. जाहन्वी धर ने कहा की गलत खानपान के कारण इस तरह की रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है
डा. जाहन्वी धर ने कहा की गलत खानपान के कारण इस तरह की रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए जरूरी है की जब किसी को भी फूड पाइप, गाल ब्लेडर, लीवर कैंसर, एक्यूट पैनक्रियाज, छोटी व बड़ी आंत और पेट से जुड़ी बिमारियों आदि की लक्षण हो तो तुरन्त चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए क्योंकि इनमे लापरवाही गंभीर रोग का कारण बन सकती है।
उन्होंने कहा की इन रोगों से ग्रस्त रोगियों को अब कही भटकने की जरूरत नहीं हैं और ऐसे रोगियों को पीजीआई स्तर का उपचार देने की व्यवस्था आदेश अस्पताल में है। उन्होंने कहा कि उपचार का खर्चा भी निम्र है।
उल्लेखनीय है की डा. जाहन्वी धर इससे पहले पीजीआई, सुहना अस्पताल सहित अनेकों अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और अब आदेश अस्प्ताल में Gastro रोगी को सेवाएं दे रही हैं। आदेश अस्पताल में जानकारी देती डॉ. जाहन्वी धर।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Dr Rishipal ने कहा जीवन में सफलता पाने के लिए प्रकृति के नियमों के अनुसार कार्य करना होगा