Geeta Jayanti में अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त भारत, अच्छे स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण व एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता को रखा गया
निसिंग। बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन प्राचार्य डॉ.ऋषिपाल के मार्गदर्शन एवं रैड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. अमनदीप कौर के निर्देशन में किया गया। अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त भारत, अच्छे स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण व एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता को रखा गया।
निस्संदेह सभी विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह से उक्त जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली में भाग लिया। उन्होंने ब्रह्मसरोवर पर आयोजित Geeta Jayanti में उपस्थित लोगों को रैली व नारों के माध्यम से एडस से बचाव, पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने असंख्य लोगों को समझाया कि नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक है।
सभी विद्यार्थियों ने ब्रह्मसरोवर स्थित जगद्गगुरु ब्रह्मानंद आश्रम में आयोजित चतुर्वेदी पारायाण महायज्ञ में भी भाग लिया। सभी ने यज्ञ में आहुति डालकर अपनी वैदिक संस्कृति को बढ़ावा दिया। तदुपरांत पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु काग़ज़ से बने थैले वितरित किए और लोगों को बताया की पोलीथीन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
इनसे हमारे शरीर में कई बीमारियां को बढ़ावा मिलता हैं, इसलिये हमें कागज या कपड़े के बने थैले का ही प्रयोग करना चाहिए। विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन नारों और रैली के माध्यम से सभी पर्यटकों को जागरूक भी किया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न दुकानों पर भ्रमण किया और हस्त निर्मित वस्तुओं और उत्पादों को ख़रीदने के लिए लघु कुटीर उद्योगों से निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा दिया ताकि स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा रुझान बने।
Geeta Jayanti के इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग भी लिया और Geeta Jayanti में उपस्थित स्वदेशी कलाकारों के साथ मनमोहक नृत्य किया ताकि भारतीय कला एवं संस्कृति की चाह हमेशा बनी रहे।
इस जागरुकता अभियान में डॉ. अमनदीप कौर, डॉ. ममता एवं शिवांस ने भाग लिया। डॉ. ऋषिपाल ने आयजको व विद्यार्थियों को बधाई दी और इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – गीता ज्ञान संस्थानम केंद्र में यज्ञशाला का उदघाटन किया JP Nadda ने