जगत Guru Brahmananda महाराज बहुत बड़े विद्वान संत रहे : गोन्दर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
जगत Guru Brahmananda महाराज बहुत बड़े विद्वान संत रहे
जगत Guru Brahmananda महाराज बहुत बड़े विद्वान संत रहे

Guru Brahmananda सरस्वती जन्मस्थली धाम चुडमाजरा से आए संत महापुरुषों ने धाम पर आई हुई साध संगत को गुरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला

निंसिंग। कालरपूरा धाम रणजीत नगर गोन्दर में स्वामी जगत Guru Brahmananda सरस्वती महाराज के कालरपूरा धाम स्थापना दिवस एंव नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

जिसमें Guru Brahmananda सरस्वती जन्मस्थली धाम चुडमाजरा और कुरुक्षेत्र से आए संत महापुरुषों ने धाम पर आई हुई साध संगत को गुरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नीलोखेड़ी के पूर्व विधायक सुपुत्र एंव विधानसभा नीलोखेड़ी के वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने विशेष तौर पर शिरकत की।

वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने कहा कि जगत् Guru Brahmananda सरस्वती जी महाराज बहुत बडे विद्वान संत रहे है।गांव दर गांव घूम कर गुरू जी ने ओम तत्सत् का प्रचार किया। अपने सम्बोधन में राजीव मामूराम गोन्दर ने कहा कि 5 जनवरी 1963 को जगत गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने गोन्दर में कालरपूरा धाम में आकर लगातार तीन महीने तक हवन व भण्डारा का आयोजन किया था ।

कालरपूरा धाम में बहुत बड़े तालाब की संरचना की थी और गुरू जी ने कहा था कि जो नर नारी इलाहाबाद कुंभ में नही जा सकते, उन्हें यहाँ कालरपूरा धाम में ही इलाहाबाद कुंभ का फल प्राप्त होगा। इस मौके पर कालरपूरा धाम के गद्दी नसीन स्वामी जयानन्द जी महाराज ने राजीव मामूराम गोन्दर को सिरोंपा और जगत् गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विशाल सत्संग एंव भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कालरपूरा धाम के प्रधान सूरजभान, पाला राम गोन्दर, जसबीर सिंह, महावीर राणा, नीरज गुनियाना,सोनू गुल्लरपूर,महेन्द्र बाजीगर पंच, कुलदीप सिंह मल्ली,रोशन लाल,विजय आदि उपस्थित रहे।

 

जोगिंद्र सिंह, निंसिंग

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – श्री Vaidyanath Shivlinga भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक

Share This Article
Leave a Comment