Dr Rishipal ने कहा जीवन में सफलता पाने के लिए प्रकृति के नियमों के अनुसार कार्य करना होगा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Dr Rishipal ने कहा जीवन में सफलता पाने के लिए प्रकृति के नियमों के अनुसार कार्य जरुरी
Dr Rishipal ने कहा जीवन में सफलता पाने के लिए प्रकृति के नियमों के अनुसार कार्य जरुरी

महाविद्यालय के प्राचार्य Dr Rishipal एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया

निसिंग। बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) द्वारा गाँव पबनावा में दिनांक 5 जनवरी से 11 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य Dr Rishipal एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में आयोजित किया गया।

Dr Rishipal एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में शिविर का आयोजन
Dr Rishipal एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी की देखरेख में शिविर का आयोजन

इस सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. हुकम सिंह परीक्षा नियंत्रक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य Dr Rishipal ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी ने सभी का स्वागत किया।

प्राचार्य Dr Rishipal ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए डॉ. हुकुम सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। Dr Rishipal ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना है कि हम सभी अच्छे नागरिक बनकर समाज व देश की सेवा करेंगे व समाज में व्याप्त विभिन्न विकृतियों के प्रति जागरूक अभियान चलाकर अच्छे स्वयंसेवक होने का परिचय देंगे।

डॉ. हुकम सिंह ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने जीवन में अनुशासन और परिश्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को यह संकल्प लेना चाहिए के जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो हमें प्रकृति के नियमों के अनुसार कार्य करना होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम ओम् का उच्चारण करते हुए गायत्री मंत्र का जाप किया और योगाभ्यास के साथ शिविर का शुभारंभ किया

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम ओम् का उच्चारण करते हुए गायत्री मंत्र का जाप किया और योगाभ्यास के साथ शिविर का शुभारंभ किया। सभी स्वयंसेवकों ने शिविर को सफल बनाने के लिए संकल्प लेते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण की।सांयकालीन सत्र में श्रीजयराम लोहिया महाविद्यालय,लोहार माजरा,कुरुक्षेत्र से पधारी प्राचार्या डा.सुदेश रावल ने अपने वक्तव्य में नारी सशक्तिकरण और लैंगिक समानता विषय पर चर्चा की और स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा की समाज सेवा से बढ़कर कोई महान कार्य नहीं है।

आप अत्यंत भाग्यशाली हैं जो इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। डॉ. सुनीता शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी ने अपने वक्तव्य में सभी स्वयंसेवकों को अच्छे नागरिक बने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में सात्विक आचरण, अच्छे व्यवहार एवं अनुशासन से राष्ट्रीय सेवा भाव से आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त सदस्य, पबनावा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री कश्मीर सिंह, पंचायत समिति के सदस्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरसीराम जी, डॉ. पुष्पा रानी, डाॅ. राजीव कुमार गाबा, डॉ. प्रेरणा, डॉ.अनीता नैन, डा. मीनाक्षी, श्री कृष्ण कुमार, श्री सुरेश कुमार, श्री राहुल, श्री विक्रम कुमार आदि उपस्थित रहे। प्रबंधक समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह जी ने सभी आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanahclikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – जगत Guru Brahmananda महाराज बहुत बड़े विद्वान संत रहे : गोन्दर

Share This Article
Leave a comment