RedCross सोसाइटी ने प्राथमिक उपचार तथा गृह परिचर्या के बारे में जागृत करने की पहल की
RedCross सोसाइटी कुरुक्षेत्र ने इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राथमिक उपचार तथा गृह परिचर्या के बारे में जागृत करने की पहल की है। RedCross द्वारा उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से चार दिवसीय प्राथमिक सहायता तथा गृह परिचर्या जागरूकता कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहार माजरा कुरुक्षेत्र में आयोजन किया गया।
RedCross सचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण को पहुंचाने के लिए एक योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत जिला प्रशिक्षण अधिकारी अंजू कश्यप द्वारा विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन शुरु किया गया है।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी अंजू कश्यप द्वारा राजकीय स्कूल लौहार माजरा में विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को गृह परिचर्या की भी पूर्ण जानकारी प्रैक्टिकल माध्यम से दी।
किरण कश्यप ने उन्हें सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने, नशा ना करने, पर्यावरण बचाव के लिए नए पेड़ लगाने तथा RedCross सोसाइटी की गतिविधियों से अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जोडऩे के लिए जागरूक किया।
कैसे हम घटनास्थल पर ही थोड़ी सी कोशिश कर घायल की स्थिति को और बिगडऩे से रोक सकते हैं। रोगी की घर पर डॉक्टर के निर्देशानुसार उचित देखभाल करने की विधियां भी सिखाई।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि घटनास्थल पर हादसे में बहते खून को किसी कपड़े से सीधा दबाव देकर रोके, टूटी हड्डी को लकड़ी की फट्टी से सहारा देकर और पट्टी बांध कर स्थिति में सुधार लाएं, बिजली का करंट लगने, बेहोशी की स्थिति में प्राथमिक उपचार कैसे करें, सांस रुक जाने पर सीपीआर विधि से कैसे रोगी की स्थिति में सुधार लाएं, नकसीर आने पर कैसे बहते खून को रोके, सदमा लगने, आघात होने, मिर्गी का दौरा पड़ने पर उपचार कैसे करें तथा रोगी को अस्पताल ले जाने की विधियों के बारे में पूर्ण जानकारी दी।
सभी विद्यार्थियों ने इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में अध्यापकों व करीब 100 विद्यार्थियों ने प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण को ग्रहण किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सुखदेव सहित स्कूल का अन्य स्टाफ मौजूद था।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – कमलेश ढांडा कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान किया सीधा संवाद