कस्बा निवासी प्रेमा देवी द्वारा Shrimad Bhagwat Katha Mahapuran का आयोजन किया गया
हमीरपुर:- कस्बा कुरारा के बस स्टैंड के पास Shrimad Bhagwat Katha Mahapuran का आयोजन किया गया है। आज कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बैंड बाजे के साथ भगत तालाब के पास गए। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए मिट्टी के कलश लेकर चल रही थी। कस्बा कुरारा के बस स्टैंड के पास कस्बा निवासी प्रेमा देवी द्वारा Shrimad Bhagwat Katha Mahapuran का आयोजन किया गया है।
आज कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा व्यास अंबिका प्रसाद त्रिपाठी द्वारा कलश यात्रा के बाद वेद मंत्रों के साथ हवन पूजन कर कथा का वर्णन किया। कलश यात्रा में महिलाएं मिट्टी के कलश लेकर पीले वस्त्र धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। एक सप्ताह तक भक्ति कथा सुनाई जाएगी।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Packaging Inspection: डीएम चित्रकूट ने कृषि भवन में निर्वाचन सामग्री की पैकेटिंग का निरीक्षण किया