राम भक्तों के द्वारा निमंत्रण देने के कार्य का शुभारम्भ झुंझुनू नगर की Valmiki Basti से किया गया।
झुंझुनू । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से पूजित होकर आए पीले चावलों के द्वारा घर-घर जाकर राम भक्तों के द्वारा निमंत्रण देने के कार्य का शुभारम्भ झुंझुनू नगर की Valmiki Basti से किया गया। राम भक्तों के निमंत्रण देने के लिए बस्ती में पहुंचने पर Valmiki Basti के निवासियों ने तिलकार्चन कर तथा पुष्प वर्षा कर निमंत्रण देने पधारे राम भक्तों का स्वागत किया तथा महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर निमंत्रण कार्य का प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर Valmiki Basti की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर इस शुभ घड़ी के प्रति अपना उत्साह प्रकट किया तथा बस्ती वासियों ने सभी का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आनन्दोत्सव समिति के जिला संयोजक योगेंद्र सिंह सैनी ने इस अवसर पर कहा की महर्षि वाल्मीकि ने रामायण लिखकर भगवान राम का इस दुनिया से परिचय करवाया था।
अत: भगवान राम के जीवन को लिखने वाले महर्षि वाल्मीकि के सच्चे अनुयायियों की इस बस्ती से झुंझुनू जिले में पीले अक्षतों से निमंत्रण कार्य का प्रारंभ वाल्मीकि बस्ती से किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की बस्ती निवासियों द्वारा जो स्वागत हम सभी का किया गया है
वह राम भक्तों के उत्साह में अत्यधिक वृद्धि करने वाला तथा समाज में सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला है। इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक अक्षय कुमार, नगर बौद्धिक प्रमुख रविंद्र कुमार, दिलीप हठवाल, विजेंद्र हठवाल, विनोद चांवरिया, राधेश्याम, पूरणमल, शिवकुमार, महेन्द्र चांवरिया, लक्ष्मीकांत डुलगच आदि उपस्थित थे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – MedicalCamp का 284 लोगों ने उठाया लाभ