अवैध शराब रखने व पिलाने के पांच आरोपी गिरफ्तार, 15 बोतल देसी शराब बरामद ।

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
अवैध शराब मामलें में गिरफ्तारी
अवैध शराब मामलें में गिरफ्तारी

अवैध शराब रखने वाले पांच आरोपियों को जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अवैध शराब रखने व शराब पिलाने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की अलग-अलग टीमो ने अवैध शराब रखने के आरोप में संदीप कुमार वासी सेक्टर-30 कुरुक्षेत्र को 6 बोतल ठेका शराब देसी सहित व सुभाष वासी विकास नगर लाडवा को 9 बोतल ठेका शराब देसी सहित काबू किया वहीं सुखदेव सिंह वासी बोडला तथा प्रवीन कुमार व मलकीत सिंह वासीयान ध्यांगला को अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अवैध शराब मामलें में गिरफ्तारी
अवैध शराब मामलें में गिरफ्तारी

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को थाना सदर थानेसर के अंतर्गत सेक्टर 4 चौंकी के सहायक उप निरीक्षक गुरलाल, मुख्य सिपाही सुरेन्द्र की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी वासी सैक्टर-30 को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में देवीदास पुरा से काबू किया।

आरोपी से 6 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक हरजीत सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना लाडवा के उप निरीक्षक अशोक कुमार, मलकीत सिंह व एसपीओ विक्रम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुभाष पुत्र बलबीर सिंह वासी विकास नगर लाडवा को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में रेड रोड लाडवा से काबू किया।

आरोपी से 9 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना लाडवा में मामला दर्ज करके उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

अवैध शराब मामलें में गिरफ्तारी
अवैध शराब मामलें में गिरफ्तारी

एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक बलवान सिंह, धर्मेन्द्र व संदीप कुमार की टीम ने गस्त के दौरान सुखदेव सिंह पुत्र सलिन्द्र सिंह वासी बोडला को सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीने के आरोप में सेक्टर-2 कुरुक्षेत्र से काबू किया।

आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य मामले में थाना लाडवा के के उप निरीक्षक मूल चन्द व हवलदार गिरवर की टीम गुप्त सूचना के आधार पर प्रवीन कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार व मलकीत सिंह पुत्र संजय कुमार वासीयान ध्यांगला थाना लाडवा को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंगबाजी करने के आरोप में लाडवा मार्किट से काबू किया।

आरोपियों के खिलाफ थाना लाडवा में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया।

अश्विनी वालिया

 

See Our Social Media Pages 

YouYube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़- नशीला पदार्थ रखने का एक आरोपी गिरफ्तार, 22 ग्राम अफीम बरामद

Share This Article
Leave a comment