Mandi व खरीद केंद्रों से सभी Agencies के खरीद कार्य व उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है।
फूड सप्लाई विभाग ने 679170 और हैफेड ने खरीदा 210692 मीट्रिक टन धान, अब तक 850785 एमटी धान उठान का कार्य हुआ पूरा, संबंधित अधिकारी निरंतर रख रहे है मंडियों पर नजर
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र की Mandi व खरीद केन्द्रों में 22 अक्टूबर 2023 तक खरीद Agencies ने 8 लाख 89 हजार 862 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फुड एंड सप्लाई ने 6 लाख 79 हजार 170 एमटी और हैफेड ने 2 लाख 10 हजार 692 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
अब तक 135019 किसानों की धान की फसल की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से फुड एंड सप्लाई विभाग द्वारा 108114 किसानों और हैफेड द्वारा 26905 किसानों की धान की फसल खरीदी गई है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि जिले में खरीद केन्द्रों पर धान की खरीद का कार्य 25 सितंबर 2023 से शुरु कर दिया गया है। खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को निर्धारित शैडयूल के अनुसार लेकर पहुंच रहे है।
जिला कुरुक्षेत्र के सभी Mandi व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला कुरुक्षेत्र की अमीन मंडी में 1948 एमटी,
अजराना कलां मंडी में 2918 एमटी, बाबैन मंडी में 52956 एमटी, बारना मंडी में 976 एमटी, भौर सैयदां मंडी में 4328 एमटी, चढुनी जाटान में 2870 एमटी, गुमथला गढु में 32792 एमटी, इस्माईलाबाद में 91452 एमटी, झांसा में 22942 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 171846 एमटी, लाडवा मंडी में 123508 एमटी, लुखी मंडी में 978 एमटी, मलिकपुर मंडी में 5611 एमटी, नलवी मंडी में 3451 एमटी, नीमवाला मंडी में 1353 एमटी, पिहोवा मंडी में 191056 एमटी, पिपली मंडी में 50056 एमटी, शाहबाद मंडी में 101236 एमटी, थाना मंडी में 4277 एमटी व ठोल मंडी में 23308 एमटी धान की फसल खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है।
उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है।
21 अक्टूबर 2023 तक जिला कुरुक्षेत्र की Mandi व खरीद केन्द्रों से 8 लाख 89 हजार 862 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है।
सभी मंडियों में बारदाना पर्याप्त मात्रा में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 2023 तक जिला कुरुक्षेत्र की Mandi व खरीद केन्द्रों से 8 लाख 89 हजार 862 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है।
इस आवक में से फूड सप्लाई विभाग ने 6 लाख 52 हजार 29 मीट्रिक टन व हैफेड ने 1 लाख 98 हजार 756 मीट्रिक टन धान उठान कार्य सहित कुल 8 लाख 50 हजार 785 एमटी धान उठान कार्य पूरा कर लिया है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि अपनी-अपनी मंडियों में मौके पर जाकर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करें। फील्ड में जाकर किसानों, व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करें।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:कृषि वैज्ञानिक डा. सी.बी. सिंह को किया गया सम्मानित
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र