साईबर जागरूकता अभियान
साईबर ठगी का शिकार होने पर तुरन्त 1930 पर शिकायत करें

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करके के लिए अक्टूबर माह को साईबर जागरुकता माह के रूप में मनाया जा रहा है।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा स्कूलों तथा कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व धार्मिक स्थानों पर साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत दिनांक 29 अक्तूबर 2023 को टूरिस्ट ट्रैफिक पुलिस द्वारा ब्रह्म सरोवर पर पर्यटकों को व आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया ।
जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को साईबर अपराधों से बचने बारे जागरुक किया जाता है

पर्यटकों को सम्बोधित करते हुए टूरिस्ट पुलिस चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि समय-समय पर पुलिस द्वारा साईबर अपराधों से बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को साईबर अपराधों से बचने बारे जागरुक किया जाता है। आमजन को भी साइबर अपराधियों से बचने के लिए सचेत रहना होगा।
उन्होंने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। इसके अलावा साईबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को किसी प्रकार का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके साथ ठगी को अन्जाम देते हैं। ऐसे अपराधियों से बच कर रहें ।
सावधान रहकर ही इन अपराधियों से अपना बचाव कर सकते हैं

किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब, फ्री रिचार्ज व अन्य किसी प्रकार लुभावनें ऑफरों को लेने से बचें औऱ साईबर अपराधों के प्रति जागरुक रहें । किसी भी प्रकार के लालच औऱ डर से बचें क्योंकि साईबर अपराध या तो किसी लालच में होता है या फिर डर में । इसलिये हम सावधान रहकर ही इन अपराधियों से अपना बचाव कर सकते हैं ।
इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साईबर क्राइम हैल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साईबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नजदीकी थाना/चौंकी में शिकाय़त दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरन्त शिकायत करनें पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।
अश्विनी वालिया
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- पुलिस लाईन में पुलिस जवानों का Training Session