निसिंग मंडी Canteen:10 रुपए में मिल रहा किसान-मजदूर स्वादिष्ट खाना

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
आदेश
Canteen Service: हरियाणा की अनाज मंडियों में फसली सीजन को देखते हुए किसानों और मजदूरों के लिए हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड ने अटल किसान मजदूर कैंटीन शुरू की है। मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों और मंडी में काम करने वाले मजदूरों को महज 10 रुपए में स्वादिष्ट भोजन मिलेगा।
निसिंग मंडी Canteen:10 रुपए में मिल रहा किसान-मजदूर स्वादिष्ट खाना

महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा Canteen का संचालन हुआ

बाकी पैसे संबंधित मार्केट कमेटी के हेड से कैंटीन को दिए जाएंगे। यह Canteen महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को संचालन के लिए प्राथमिकता के आधार पर दी गई है। कैंटीन के खाने में चार रोटी, चावल, सब्जी व दाल मिलेगी। Canteen खुलने से मंडी में काम करने वाले हजारों मजदूरों को फायदा मिलेगा।
निसिंग मंडी Canteen:10 रुपए में मिल रहा किसान-मजदूर स्वादिष्ट खाना
वही किसान भी खाने के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकेंगे।अधिकांश किसानों को अपनी फसल बिक्री के लिए मंडी में ही डेरा डालना पड़ता है। ऐसे में किसान खाने के लिए फसल को छोड़कर मंडी से बाहर जाता था। Canteen शुरू होने से अब इस तरह की दिक्कतों का सामना किसानों को नहीं करना पड़ेगा। वही कैंटीन के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। इसके लिए यहां पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment