Jairam Girls College में चल रहे एन.एस.एस. शिविर का हुआ समापन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Jairam Girls College में एन.एस.एस. शिविर का समापन
Jairam Girls College में एन.एस.एस. शिविर का समापन

सेठ नवरंग राय लोहिया Jairam Girls College में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ

कुरुक्षेत्र : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री Jairam Girls College के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल में कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया Jairam Girls College में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डा. आनंद कुमार कार्यकारी अधिकारी एन.एस.एस. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंचे। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डा. ममता वालिया ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

aanchalikkhabre.com सेठ नवरंग राय लोहिया Jairam Girls College e1706174538144

इस अवसर पर छात्राओं ने राजस्थानी, हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा. आनंद ने कहा कि ग्रामीण आंचल लोहार माजरा में स्थित इस महाविद्यालय की छात्राओं ने गांव कमोदा में साफ सफाई का जो बीड़ा उठाया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। इन छात्राओं ने गांव में घर घर जाकर रैली के द्वारा व ग्रामीणों को आपसी बातचीत के माध्यम से जागरूक किया है।

विशेष रूप से काम्यकेश्वर तीर्थ मंदिर के सरोवर की सफाई का जो पुनीत कार्य किया है जो अत्यंत काबिले तारीफ है। एन.एस.एस. की छात्राओं ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी में जो अपने हुनर का प्रदर्शन किया है वह भी सराहनीय है। उन्होंने प्राचार्या, कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

 

अश्विनी वालिया,कुरुक्षेत्र

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Maharishi Valmiki द्वार का राज्य मंत्री संदीप सिंह ने किया शिलान्यास

Share This Article
Leave a Comment