Kurukshetra Lok Sabha: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Kurukshetra Lok Sabha: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

Kurukshetra Lok Sabha Seat: 30 अप्रैल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु ने कहा कि 29 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। मंगलवार को एक एकम सनातन भारत दल के उम्मीदवार महावीर सिंह, आजाद उम्मीदवार अनिल व सुभाष ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक Kurukshetra Lok Sabha क्षेत्र से 3 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि इन Lok Sabha चुनावों के लिए 29 अप्रैल तक नामांकन भरने का काम शुरू हो गया था। इसके लिए सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। Lok Sabha चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सभी कार्य दिवसों में 6 मई तक अपने-अपने नामांकन दाखिल कर सकते है, 7 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 11 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार 9 मई को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकता है। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और आगामी 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा।

Kurukshetra Lok Sabha क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वालो का नाम और कुल सम्पति

उन्होंने कहा कि मंगलवार को एकम सनातन भारत दल के उम्मीदवार महावीर सिंह, आजाद उम्मीदवार अनिल व सुभाष ने अपना नामांकन दाखिल किया है। एकम सनातन भारत दल के उम्मीदवार महावीर सिंह ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय 2022-23 वित्तीय वर्ष में 13 लाख 75 हजार 430 रुपए बताई है और उनके पास 60 हजार रुपए और उनकी पत्नी संतोष सिंह के पास 30 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल सम्पति 92 लाख 90 हजार 389 रुपए दशाई है।

5.Mahavir

उम्मीदवार महावीर सिंह ने लोक प्रशासन विषय में नई दिल्ली लोक प्रशासन भारतीय संस्थान ने मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा कि आजाद उम्मीदवार अनिल ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय 2011-12 वित्तीय वर्ष में 1 लाख 60 हजार रुपए बताई है और उनके पास 1 लाख रुपए और उनकी पत्नी संतोष सिंह के पास 60 हजार रुपए नगद राशि है तथा उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 28 लाख 31 हजार 807 रुपए दर्शाई है।

Kurukshetra Lok Sabha: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

आजाद उम्मीदवार अनिल ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से मिडिल कक्षा पास की है। आजाद उम्मीदवार सुभाष ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय शून्य बताई है और उनके पास 50 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल संपत्ति 1 करोड़ 40 लाख 56 हजार 310 रुपए है। आजाद उम्मीदवार जयप्रकाश ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की है।

अश्विनी वालिया

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- Shri Ram katha: श्रीराम कथा में सुनाया गया भगवान श्री राम वनवास प्रसंग

Share This Article
Leave a comment