NIT के प्रांगण में Voter Awareness Camp का आयोजन
कुरुक्षेत्र 30 नवंबर चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार ने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार एनआईटी के प्रांगण में Voter Awareness Camp का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि निट में युवाओं को वोटर हैल्प लाईन एप के बारे में और एप को डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा फार्म 6, फार्म 7 व फार्म 8 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर सुनील मराठा, सहायक मीनू सैनी, मामराज, महावीर, साहिल बिन्द्रा व राहुल उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre?sub_confirmation=1
Visit our social media
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:समुदाय आधारित कार्यक्रमों से HIV संक्रमण को रोका जा सकता है
अश्विनी वालिया